Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कृषि बिल को लेकर किसान एकता संघ की दनकौर में बैठक, करेंगे दिल्ली कूच

केंद्र सरकार के तीन किसान विरोधी बिल को लेकर किसानों का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बिल को लेकर किसान एकता संघ की दनकौर कस्बे में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज नागर के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के सभी किसान एक अक्टूबर को नोएडा गेट पर एकत्रित होकर दिल्ली के लिए कूच करेंगे। दिल्ली में राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौपेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने किसान एकता संघ किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण बर्दास्त नहीं करेगा। इस मौके पर रमेश कसाना, जतन भाटी, श्रीकृष्ण बैसला, जयवीर नागर ,अखिलेश प्रधान, कृष्ण नागर, सुमित चपरगढ़, अरविन्द सेक्रेटरी, मनीष नागर, प्रताप नागर, बले नागर, बिज्जन नागर, ओमवीर नागर, हरेन्द्र नागर, ब्रजेश नागर, मोहनपाल नागर, गुड्डू प्रधान, संदीप नागर, मनोज नागर, विक्रम नागर, वीरेन्द्र नागर, सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version