Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

किसानों की महापंचायत में प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था, इंटरनेट सेवा पर रोक

उत्तर प्रदेश के बाद किसानों ने हरियाणा के करनाल में महापंचायत का आगाज कर दिया है। इस दौरान प्रशासन ने करनाल समेत 5 जिलों में नाकाबंदी कर दी है, इसके अलावा धारा 144 के साथ इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। किसानों की महापंचायत के चलते करनाल को छावनी में बदल दिया गया है। ज्ञात हो कि 28 अगस्त को करनाल में प्रशासन ने किसानों के ऊपर लाठी चार्ज किया था। इसी अक्रोश में किसानों ने इस महापंचायत को रखा है। जानकारी के अनुसार करनाल के लघु सचिवालय का घेराव करने के दौरान पुलिस ने रास्तों पर नाकाबंदी कर दी है। इसके अलावा पास के 6 जिलों को इंटरनेट सेवा से कुछ समय के लिए वंचित कर दिया है। जिनमें कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद और पानीपत शामिल है। ये सेवा मंगलवार की रात तक बंद रहने की सूचना सामने आई है। राज्य के गृह विभाग ने बताया कि सरकार ने गलत अफवाहों औऱ भड़काऊ सूचनाओं के प्रचार-प्रासर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिबंधित करने के लिए ये कदम उठाया है। इसको सोमवार दोपहर से मंगलवार मध्य रात्रि तक जारी रहने के आदेश पारित किए है। बता दें कि सोशल मीडिया को गलत उपयोग करने वालों का जमावड़ा लग जाता है, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर जौसे विभिन्न साधनों से अफवाहों को फैलाया जाता है। किसानों की महापंचायत में पुलिस की टीमों को जगह-जगह तैनात किया गया है। इसके अलावा 40 कंपनियों को करनाल की सीमा पर लगाया गया है। जिसमें केंद्रीय सुरक्षा बलों की 10 कंपनियां शामिल है। प्रशासनिक अधिकारी की माने तो करनाल के साथ आप-पास के इलाकों पर ड्रोन से निगराना की जा रही है। दरअसल देखना ये है कि किसानों के सामने सरकार की क्या प्रतिक्रिया रहेगी?

Exit mobile version