किशोरी के साथ छेड़खानी की घटना का आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जालौन स्थित मुहल्ला हरीगंज में घर में अकेली किशोरी के साथ छेड़खानी करने की घटना को अंजाम देने वाले पड़ोसी युवक
कालपी कोतवाली ने गिरफ्तार करके पास्को एक्ट समेत सुसंगत धाराओं के अंतर्गत जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि कालपी कस्बे के हरीगंज मुहल्ला निवासिनी 15 वर्षीया पीड़ित किशोरी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 20 नवम्बर की दोपहर 2 बजे अपने घर में अकेली थी। तभी पड़ोस में रहने वाला आरोपी शफीक अहमद घर में घुस आया। तथा वादिनी को दबोचकर जबरन अश्लील हरकतें करने लगा। वादिनी के शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा।
प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर विवेचनाधिकारी उपनिरीक्षक आलोक पाल एवं महिला सिपाही की मौजूदगी में बयान दर्ज करा कर पीड़िता का सरकारी चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराया गया। बुधवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह तथा सब इंस्पेक्टर आलोक पाल ने आरोपी सफीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जुर्म थारा 354क/452/506 आईंपीसी 7/8 पास्को एक्ट के अंतर्गत जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण की बिबेचना में मजबूत साक्ष्य संकलन करके आरोपी को न्यायालय से सजा दिलाई जाएगी।