Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कर्नाटक में कांग्रेस के पूर्व सीएम सिद्धारमैया का बीजेपी को लेकर बड़ा बयान, आरएसएस मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को पद से हटाना चाहती है

कर्नाटक में विधान सभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर टीका-टिप्पणी शुरू कर दी है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया ने दावा किया है कि येदियुरप्पा को सीएम पद से हटाया जा रहा है। उन्हें इस साल अप्रैल तक उन्हें सीएम पद से हटाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा है कि आरएसएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद देखना नहीं चाहती है। हालांकि गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा था कि येदियुरप्पा अपने कार्यकाल को पूरा करेंगे, वहीं अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आएगी। गौरतलब है कि कर्नाटक में अभी बीजेपी के अंदरखाने में उठापटक चल रही है. हाल ही में राज्य में सीएम येदियुरप्पा ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है, लेकिन कई विधायक मंत्रिमंडल में जगह न मिल पाने की वजह से खुश नहीं हैं।

Exit mobile version