कमिश्नर ने बनाया एक दिन का एसीपी

गौतमबुध्दनगर में नारी सुरक्षा मिशन के तहत एकदिवसीय एसीपी का चयन किया गया। विश्व महिला दिवस के अवसर पर कमिश्नर आलोक सिंह और महिला डीसीपी वृंदा शुक्ला ने एसीपी का चयन किया। चयनित प्रतिभागियों की कुल संख्या 5 हजार थी। प्रतियोगिता में लखनऊ निवासी मीना को एक दिन का पदभार सौंपा गया। डीसीपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि प्रतिभागियों में तीन विजेताओं का चयन करना काफी मुश्किल था, जिसमें मीना यादव को प्रथम, सूरज कपूर को द्वितीय और तीसरा स्थान डॉ निधि तेलांग को प्राप्त हुआ। ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं, कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि चयनित प्रतिभागियों को बहुत जल्द पदभार सौंपा जाएगा साथ ही छात्र- छात्राओं को आत्मसुरक्षा के प्रति जागरुक किया जाएगा।