कपिल शर्मा ने पूछा ऐसा सवाल, विक्की कौशल हो गए शर्म से लाल

कपिल शर्मा

कुमारी पूजा। जैसा कि आपको पता है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, कमाल की बात यह है कि दोनों की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।  शादी से पहले दोनों को एक– दूसरे के घर जाते हुए देखा गया है। इसी बीच कौशल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। इस वीडियो में कपिल, एक्टर से कैटरीना कैफ को लेकर एक ऐसा सवाल पूछा जिसके बाद एक्टर शर्मा गए।

इस वीडियो को कैटरीना कैफ के फैन पेज पर शेयर किया गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।  बता दें, यह वीडियो तब का है जब विक्की अपनी फिल्म ‘‘भूत” का प्रमोशन करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुँचे थे। शो में कपिल शर्मा विक्की से पूछते हैं,’आजकल बिल्ली रास्ता काट जाए तो आप मांइड नहीं करते क्योंकि आपको कैट पंसद है? मालूम हो, कपिल शर्मा ने इस सवाल से कैटरीना कैफ की तरफ इशारा किया था जिसे एक्टर तुरंत समझ गए और शर्माने लगे।  

विक्की ने दिया गोलमाल जवाब

कपिल शर्मा का यह सवाल सुनकर विक्की कुछ देर शांत रहते हैं,  इस बीच वहां बैठे दर्शक ठहाके मारकर हँसने लगते हैं। जिसके बाद एक्टर शर्म से लाल हो जाते हैं। थोड़ी देर बाद विक्की ने कहा कि ये काफी हॉरर सवाल था।

About Post Author

आप चूक गए होंगे