Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कजिन राहुल वोहरा की मौत पर भड़की अभिनेत्री मीरा चोपड़ा, बोलीं- यह बुनियादी ढांचे द्वारा की गई हत्या है

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों की जिंदगी गमगीन कर दी है। आए दिन कोई न कोई अपना महामारी के कारण संसार को अलविदा कहकर चला जा रहा है। ऐसा ही एक वाक्या रविवार को सामने आया जब मशहूर अभिनेता व यूट्यूबर राहुल वोहरा का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। अभिनेता की मौत पर ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने शोक व्यक्त करते हुए देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते ही उनके कजिन राहुल वोहरा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें दिल्ली के राहुल गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन शाम तक उन्हें द्वारका स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां उनकी बेहतर इलाज न मिलने के कारण रविवार को मौत हो गई।
राहुल वोहरा की अकस्मात हुई मौत से पूरी दुनिया स्तब्ध है। निधन से पहले अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर देश के स्वास्थ्य तंत्र पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने अपनी मौत से कुछ देर पहले लिखा, “मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता।” राहुल ने आगे लिखा, “जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।” अपने इस पोस्ट में राहुल ने पीएम मोदी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी टैग किया है।
मशहूर मोटिवेशनल यूट्यूबर राहुल वोहरा के देहांत के बाद कजिन मीरा चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सरकार तथा स्वास्थ्य हुक्मरानों से प्रश्न पूछा है। उन्होंने लिखा, “ये दिल तोड़ देने वाला है। अब लग रहा है कि, ये कोविड की मौत नहीं हैं, ये हमारे असफल बुनियादी ढांचे द्वारा की गई हत्याएं हैं। एकमात्र देश जहां लोग मर रहे हैं क्योंकि वहां ऑक्सीजन नही हैं। यह डरावना है।” मीरा ने आगे कहा- “मैं लगातार डर के साथ जी रही हूं कि आगे क्या होगा। हर एक जिंदगी बस अब खत्म होती दिख रही है। आप सब कुछ करने की कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें खो देते हैं।”

Exit mobile version