औद्योगिक इकाइयों के पास बने रेलवे कंटेनर यॉर्ड, एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा ने पीयूष गोयल और सीएम योगी को लिखा पत्र

नोएडा में तैयार उत्पाद और माल को जल्द से जल्द दूसरे शहरों तक पहुचानें के लिए नोएडा में कोई रेलवे यार्ड नहीं है। इसको लेकर एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ नोएडा ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में मांग की गई है कि नोएडा शहर के अंदर भी रेलवे कंटेनर यार्ड बनाया जाए। इस समय औद्योगिक इकाइयों को दिल्ली में बने यार्डों पर निर्भर रहना पड़ता है। पत्र में बताया गया है कि जिले के अंदर इस समय लगभग 25 हजार औद्योगिक इकाईयां काम कर रही है। शहर में रेलवे की तरफ से सीधा कोई लिंक नहीं बनाया गया है। एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेद्र नाहटा ने कहा है कि बोडाकी से रेवाड़ी तक बनाए जा रहे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के 128 किलोमीटर लंबे एलाइनमेंट का 11 किलोमीटर हिस्सा गौतमबुद्ध नगर में है। बोडाकी में दिल्ली हावड़ा लाइन के पास न्यू दादरी के नाम से स्टेश्न बनाने की योजना है। यदि यहा रेलवे स्टेशन बन रहा है तो शहर के फेज-2 जिसे औद्योगिक दृष्टि से मध्य बिदु कहा जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि यॉर्ड खुलने से लोकल ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा और उत्पाद क्षमता भी बढ़ेगी। कच्चा माल समय से मिलेगा और तैयार उत्पाद को भी समय से भेजा जा सकेगा।