Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

ऑक्सीजन सिलेंडर, दावा और हॉस्पिटल बेड के नाम पर अगर हुई है धोखाधड़ी तो ऐसे करें शिकायत

देश में कोरोना से काफी तबाही मच रही है। कोविड-19 के ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल सप्लाई कम है। इस वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। इस संकट की घड़ी में लोग एक-दूसरे की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। कई लोग कोविड-19 पेशेंट की मदद कर रहे हैं तो वहीं, कुछ इस आपदा को अपने लिए अवसर बना कर लोगों को ठग भी रहे हैं। फ्रॉडस्टर जरूरतमंदो को ऑक्सीजन सप्लाई, हॉस्पिटल बेड्स दिलवाने और रेमडेसिविर के नाम पर को अपने जाल में फंसा रहे हैं। जिनको जरूरत है वो मदद की उम्मीद से फ्रॉडस्टर को पेमेंट कर देते हैं। लेकिन पेमेंट के बाद भी उनको किसी तरह की मदद नहीं मिलती है। इस तरह के फ्रॉड को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई हैं। दिल्ली पुलिस ने ऐसी दुर्घटना को रोकने के लिए एक सर्विस शुरू की है। दिल्ली पुलिस ने इस तरह की घटनाओं के रोकने के लिए ट्विटर पर पोस्ट किया है। पोस्ट में लिखा गया है लोग इस तरह की घटनाओं को ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते हैं। इसको लेकर वो 01123469900 पर कॉल करके मदद भी मांग सकते हैं। पोस्ट में लिखा गया है क्या आपके साथ ऑक्सीजन, मेडिसिन, हॉस्पिटल बेड, रेमडेसिविर के नाम पर चीट हुआ है। आपने ऑनलाइन पेमेंट किया और और वो बर्बाद चला गया। इसको आप #155260 पर रिपोर्ट करके अपने पैसों को चीटर तक जाने से रोक सकते हैं।

Exit mobile version