एसटीएफ ने पटना और जहानाबाद से तीन नक्सलियों को दबौचा, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर और जहानाबाद जिले के करौना में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने यहां से तीन बड़े नक्सिलियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और उपकरण बरामद किए गए हैं। नक्सलियों की पहचान परशुराम सिंह, संजय सिंह और गौतम सिंह के रूप में की गई। एसटीएफ टीम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी अंतर्राष्ट्रीय नक्सलियों को अवैध हथियार और विस्फोटक सामग्री उपलब्ध करवाते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से प्रेशर माइंस बनाने के सामान, हैंड ग्रेनेड, रॉकेट लॉन्चर, मैप और वायरलेस सेट समेत कई अन्य उपकरण बरामद किए गए है। परशुराम सिंह टॉप आतंकी कमांडर अरविंद का करीबी माना जाता हैं। आतंकी अरविंद की विगत वर्ष पहले मौत हो चुकी हैं। नक्सलियों के सहयोगियों की जांच की जा रही हैं।