एलिवेटेड रोड की सुरक्षा को लेकर नोएडा प्राधिकरण कराएगा सर्वे, सीआरआरआई काम को देगी अंजाम

नोएडा के एलिवेटेड रोड की हालत बहुत ही जर्जर हो चुकी है। वाहनों की स्पीड और ट्रैफिक नियमों के लापरवाही से सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। जब इस रोड को बनाया गया था तब कहा गया था कि यह सड़क 10 साल तक नहीं टूटेगी। लगभग चार साल के अंदर ही सड़क पूरी तरह से टूट गई। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सुझाव दिया गया कि वाहनों की स्पीड को 40 किलोमीटर प्रति घंटा किया गया लेकिन उससे भी कुछ फायदा नहीं हुआ। अब प्राधिकरण ने दिल्ली के सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट को पत्र लिखकर सर्वे करने की अपील की है। और वाहनों की इंट्री नोइंट्री के साथ स्पीड को निर्धारित करने का सुझाव मांगा है।