Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

एक अप्रैल से दूध, टीवी, हवाई सफर सहित कई चीजें डालेंगी आम आदमी की जेब पर असर

एक सप्ताह बाद हम नए माह अप्रैल महीने में प्रवेश कर जाएंगे। अप्रैल आम आदमी के लिए कई चुनौती लेकर आ रहा है, जहां आम आदमी के जेब पर अधिक बोझ पड़ेगा। जहां एक तरफ पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने जीना मुहाल कर रखा है, वहीं, दूसरी तरफ 1 अप्रैल से दूध, एयर कंडीशनर, पंखा, टीवी, स्मार्टफोन्स के दाम बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हवाई यात्रा से टोल टैक्स और बिजली के लिए अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे। दूध के दाम बढ़ाने पर व्यापारियों ने फैसला ले लिया है।

वे 3 रुपए ही दूध के दाम बढ़ाएंगे। बढ़े हुए दाम 1 अप्रैल से लागू होंगे। – आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर और महंगा होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बोर्ड ने वर्ष 2021-22 के लिए नई दरों को मंजूरी दे दी है। कम से कम 5 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। साथ ही टीवी के दामों में भी दो से तीन हजार रूपये की बढ़ोती देखने को मिलेगी।

Exit mobile version