Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में लॉकडाउन की अनदेखी, अपर मुख्य सचिव ने लिखा पत्र

काजल शर्मा

कोरोना महामारी से लड़ रहे उत्तरप्रदेश के 40 जिलों में लॉकडाउन का कोई असर नहीं दिख रहा है। लगभग 40 जिलों में लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन सख्ती से नहीं कर रहे है। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने नाराजगी जताई व सुधार लाने के निर्देश दिए है। इसका कारण सम्बंधित अधिकारियों व विभिन्न विभागों में आपसी तालमेल की कमी, सुरक्षा कर्मियों पर हमला और जमातियों द्वारा सहयोग न करना, बताया जा रहा है। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव ने सभी सम्बंधित जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षकों को कोरोना से निपटने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में आदेश दिया गया है कि लॉकडाउन के सभी नियमों को कड़ाई से लागू किया जाए। उत्तरप्रदेश में 49 जिले कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं। इनमें मुख्यत: मेरठ, बागपत, हापुड, गाजियाबाद, गौतमबुध्दनगर, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, लखनऊ, खीरी, रायबरेली, सीतापुर, बाराबंकी, सुलतानपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, जालौन, प्रयागराज, प्रतापगढ, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ, कुशीनगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच व बलरामपुर में स्थिति संतोषजनक नहीं है।

Exit mobile version