इस गेम से मच सकती है तबाही

पबजी, जो इस दौर का सबसे पाप्यूलर गेम है और अगर आप भी एक पबजी यूज़र्स हैं तो पबजी के निर्माता ब्रेंडन ग्रीन के तरफ से आने वाले अगले गेम के लिए तैयार हो जाइये।
प्लेयर्स अननोन बैटल ग्राउंड (पबजी) जिसके डेवलपर ब्रेंडेन ग्रीन और लाइसेंस्ड कंपनी चाइना की टेंसेंट हैं। 23 मार्च 2017 को वजूद में आने के बाद युवाओं में इस गेम के प्रति काफ़ी क्रेज़ देखने को मिला। और वो क्रेज़ आज भी जारी है, मौजूदा समय में गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम के 100 मिलियंस और इसके लाइट वर्ज़न के 50 मिलियंस से ज़्यादा डाउनलोड्स हैं।
लोगों में पबजी के इसी क्रेज़ को देख़ते हुए पबजी के निर्माता ने “प्रोलॉग” के नाम से नए गेम लाने की तैयारी कर ली है। और कंपनी ने इस गेम का 30 सेकंड का पहला टीज़र भी रिलीज़ कर दिया है, जिससे यह पता चलता है कि यह एक सर्वायवर गेम है, जिसके लीड रोल में एक पुरुष है जिसे खुद को जंगल के कठिन परिस्थियों में सर्वाइव करना है।