इनकम टैक्स छापे के बाद पहली बार बोली तापसी पन्नू, कहा- पांच करोड़ कभी लिए ही नहीं

3 फरवरी से तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घर और आफिस में पड़ी रही आईटी की रेड और पूछताछ के बाद आज पहली बार तापसी पन्नू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसको लेकर पन्नू ने लगातार 3 ट्वीट किए हैं। तापसी ने लिखा है कि आईटी के तरफ से तीन दिन के अंदर काफी गहन जांच की गई। ‘कथित’ बंगले की चाबी जो पेरिस में है। क्योंकि गर्मियों की छुट्टियों वहां मनाती हूं।दूसरे ट्वीट में पन्नू ने पांच करोड़ की रसीद को लेकर कहा है कि कथित पांच करोड़ रुपये की रसीद जो भविष्य के लिए है। तीसरे ट्वीट में तापसी ने लिखा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार 2013 में मेरे यहां छापे पड़े थे। अब “सस्ती कॉपी” नहीं।’ यहां तापसी ने कंगना पर कटाक्ष किया है क्योंकि कंगना उन्हें कई बार सस्ती कॉपी कह चुकी हैं। बता दे कि शुक्रवार को भी इनकम टैक्स विभाग की तरफ से पूणे के एक होटल में अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से टैक्स को लेकर पूछताछ हुई थी।