Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आस्था का प्रतीक ठडेश्वरी हनुमान मंदिर

कानपुर-झांसी रोड के निकट उरई स्थित ठडेश्वरी हनुमान मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। मंदिर में अधिकांश मंगनी-गोद भराई जैसे शुभ कार्यों को पूरा किया जाता है। हनुमान जयंती के मौके पर हजारों भक्तगढ़ इस पवित्र स्थान पर अपनी मुराद लेकर आते हैं। मंदिरका इतिहास के विषय में बताते हुए महंत सिद्धराम दास ले कहा, करीब 150 वर्ष पूर्व कुछ भक्तगढ़ स्थापना के लिए हनुमान जी की प्रतिमा लेकर जा रहे थे। तभी वे मूर्ती को रखकर आराम करने लगे। जिसके बाद लोगों ने मूर्ति को उठाया तो वह उस जगह से हिली नहीं। सैकड़ों लोगों ने अपना दम दिखाया लेकिन असफल रहे। जिसके बाद वहीं भगवान का मंदिर बन गया। बता दें, यहां मंगलवार और शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। बुडवामंगल को दूर-दराज से लोग मंदिर के दर्शन करने पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए रेल और बस की सुविधा उपलब्ध है। हवाई मार्ग से यहां पहुंचने के लिए अमौसी हवाई अड्डा बना हुआ है।

Exit mobile version