आगरा में सनसनीखेज वारदात, तीन बच्चों समेत मां की गला रेत कर हत्या

आगरा में सनसनीखेज वारदात, तीन बच्चों समेत मां की गला रेत कर हत्या
उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है। शहर में तीन बच्चों समेत मां की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर कूचा साधूराम कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मृत रेखा पत्नी सुनील राठौर का पिछले दो साल पहले तलाक हुआ था। बता दें कि मृतकों में बड़ा बेटा 12 वर्षीय, छोटा बेटा 10 वर्षीय और 8 वर्षीय माही की मौत हुई है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा तो लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस घर के अंदर पहुंची तो सभी को होश उड़ गए।
प्रथम जांच के दौरान पुलिस को तंत्र-मंत्र के सामान के साथ कमरे का सामान बिखरा हुआ मिला। फिलहाल फोरेंसिक विभाग और डॉग स्क्वैड की मदद से मामले की जांच की जा रही है। एसपी सिटी बोत्रे प्रमोद रोहन ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।