आईसीसी रैंकिंग: 2019 में बनी वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को पीछे कर न्यूजीलैंड बनी नंबर 1 टीम

आईसीसी रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। पिछले एक साल में एकमात्र वनडे सीरीज में बांग्लादेश की टीम को को तीन जीरो से हराकर न्यूजीलैंड की मेंस टीम ने आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में दो स्थान की बढ़त बना ली है। तीन रेटिंग अंक हासिल करके 121 अंको के साथ इंग्लैंड को वनडे रैंकिंग में पीछे कर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है। बता दें की ये अपडेट 2019-20 में खेले जाने वाले सभी मुकाबलों के आधार पर जारी की गई है। इसमें 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप के मुकाबले भी शामिल किए गए हैं।
आईसीसी की नई अपडेट के आधार पर पहले नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम ने 121 अंको के साथ कब्जा कर लिया है। जबकि दूसरे नंबर पर 118 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया है। इसके बाद तीसरे नंबर पर भारत 115 अंकों पर हैं।