Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिग, केन विलियमसन बने नंबर 1 खिलाड़ी, कोहली को दूसरा स्थान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने गुरूवार को अपनी टेस्ट रैंकिंग जारी की है। जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने नंबर एक की पौजिशन पर पहुंच गए हैं। नई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के अनुसार विराट कोहली दूसरे और ऑस्ट्रेलिया स्मिथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में विलियमसन ने शानदार अंदाज में शतकीय पारी खेली। जिसके चलते विलियमसन ने विराट को 11 अंकों से पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में विराट की कप्तानी के बाद बाकी बचे टेस्ट मुकाबलों में विराट की गैरमौजूदगी में भारत की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे को फायदा हुआ है। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली। इसी के चलते आइसीसी की मौजूदा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में वह 11 से 6 नंबर पर पहुंच गए हैं।

Exit mobile version