आईपीएल 2021: कोहली और पंत के बीच भिडंत आज, जानिए क्या हो सकती है दोनो टीमों को प्लेइंग एलेवेन

इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल) का 22वां मुकाबला मंगलवार 27 अप्रैल यानी आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 से खेला जाएगा।
आईपीएल के 14वें सीजन में अबतक दोनो टीमों पर नजर डाले तो दोनो ही टीमों ने अबतक 5-5 मुकाबले खेले जिसमें दोनों ही टीमों ने 4-4 मुकाबलों में जीत हासिल करके 8–8 अंक प्राप्त किए है। अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर है, वहीं आरसीबी तीसरे स्थान पर है।
जानिए दोनो टीमों की आज के मुकाबले के लिए क्या हो सकती है अनुमानित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कप्तान), शिमरोन हेटमायेर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमित मिश्रा, आवेश खान, कागिसो रबाड़ा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुन्दर, डेनियल क्रिस्टियन, काईल जैमिसन, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

About Post Author

आप चूक गए होंगे