Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईपीएल 2021: आज होगी धोनी और पंत के बीच भिडंत

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 14वें सीजन का दूसरा मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 से खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल हुए श्रेयस अय्यर शायद अब आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर रह सकते हैं। श्रेयस के चोटिल होने के बाद अब टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में दी गई है। जिससे पंत के उपर काफी जिम्मेदारियां आ गई हैं। वहीं अबतक आईपीएल के 13 सीजनो में तीन बार चैंपियन बनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को काफी समय बाद मैदान पर देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्सुक हैं। धोनी की आईपीएल करियर परफॉमेंस के बारे में बात करें तो धोनी ने अबतक 204 मुकाबलों में 41 के औसत और 136.8 के स्ट्राइक रेट से 4632 रन बनाए हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल के नए कप्तान ऋषभ पंत की आईपीएल करियर परफॉमेंस के बारे बात करें तो पंत ने अबतक 68 मुकाबलों में 35.2 के औसत और 152 के स्ट्राइक रेट से 2079 रन बनाए हैं।
आज के मुकाबले के लिए अनुमानित टीम कुछ इस प्रकार हो सकती है
चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गैकवाड, अंबाती रायुडू, फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), रविन्द्र जडेजा, मोइन अली, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर, इमरान ताहिर
दिल्ली कैपिटल
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत(कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, सैम बिलिंग्स, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, उमेश यादव, क्रिस वोक्स

Exit mobile version