Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईपीएल का पहला मैच गंवाने के बाद भी कई टीमें बनीं चैंपियन, जानिए कैसे हुआ ये संयोग

आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार चैंपियन बनने का रिकॉर्ड मुबंई इंडियंस के नाम दर्ज है। साल 2013 से रोहित शर्मा के कप्तान बनने से मुबंई इंडियंस का पासा ही पलट गया। उसी साल मुबंई इंडियंस ने पहला खिताब जीता था। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से लेकर कप्तानी की जितनी भी तारीफें करें कम ही लगती है। पिछले साल 2020 में रोहित की टीम ने यूएई में खिताब जीता था। इस बार भी यूएई में मैच हैं और मुबंई के पास इतिहास दोहराने का सुनहरा मौका है। आईपीएल में मुबंई इंडियंस समेत पांच ऐसी टीमें हैं जो पहला मैच हारने के बाद भी चैंपियन बनी है।
मुबंई इंडियंस अभी तक पाँच सीजन में आईपीएल चैंपियन बन चुकी है। टीम ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में जीत हासिल की थी। अजीब बात है कि इन सभी सीजनों में मुबंई को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स विजेता बनी थी। लेकिन ये टीम को भी अपने पहले मैच में हारी थी। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 में आईपीएल का पहला खिताब जीता था। वहीं धोनी की टीम को भी पहला मैच गंवाना पड़ा था। उसके बाद केकेआर भी 2012 में विजेता बनीं थी। तब इस टीम की शुरूआत भी हार से ही हुई थी। डेविड वार्नर की टीम हैदराबाद 2016 में आईपीएल का खिताब जीती थी। दुर्भाग्यवश इस टीम को भी पहला मैच में मात खानी पड़ी थी।
आईपीएल में पहला मैच हारने के बाद भी इन पांच टीमें ने जीत हासिल की-
राजस्थान रॉयल्स – (2008)
सीएसके- (2010)
केकेआर- (2012)
मुंबई इंडियंस – (2013)
मुंबई इंडियंस (2015)
सनराइजर्स हैदराबाद- (2016)
मुंबई इंडियंस – (2017)
मुंबई इंडियंस – (2019)
मुंबई इंडियंस – (2020)

Exit mobile version