Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईओएस यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब आईफोन में भी डाउनलोड कर सकते हैं ‘बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया’

आज के समय में युवाओं पर ऑनलाइन गेम्स का नशा छाया हुआ है। आएदिन कम्पनियां नए-नए गेम्स लांच करती रहती हैं। इन्ही में से एक था ‘पबजी’। ‘पबजी’ पर आरोप लगा था कि इस गेम के द्वारा डाटा लीक किया जा रहा है। नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए सितम्बर 2020 में भारत सरकार ने ‘पबजी’ गेम को देश में बैन कर दिया। कंपनी द्वारा फिरसे इस गेम का नाम बदलकर ‘बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया’ रखा गया और इसे भारत में एंड्रॉयड मोबिइल्स पर 2 जुलाई 2021 को लॅाच किया गया था। अब एक महीने के इंतजार के बाद आखिरकार ‘बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया’ को आईओए डिवाइस पर आज लॉन्च कर दिया गया है। अब बीजीएमआई को गूगल प्ले स्टोर के अलावा एप्पल के आईओएस स्टोर पर भी फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस गेम को डेवलप करने वाली क्राफ्टन कम्पनी ने जानकारी दी है कि, लांच के बाद इस गेम को एंड्रॉयड डिवाइस पर 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। आईओएस सिस्टम पर लॉच करने के बाद कंपनी ने वेलकम रिवॉर्ड की भी घोषणा की है। वेलकम रिवॉर्ड के रूप मे खिलाड़ियों को रिकॉन आउटफिट, रिकॉन मास्क, सेलीब्रेशन एक्सपर्ट टाइटल और 300 एजी मिलेगा जिसे रिडीम किया जा सकेगा।

Exit mobile version