Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी ने चलाया सामाजिक सहभागिता अभियान

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ने समाज में अपनी सहभागिता का कार्य एक बार फिर से शुरू कर कर दिया है। इसी के तहत आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा पुलिस के साथ मिलकर ऑटो चालकों के बीच सड़क सुरक्षा और ड्राइवरों के व्यवहार को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बी.काम विभाग की डीन डॉ विभा सिंह ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में अक्सर ऑटो चालकों के व्यवहार को लेकर उन पर आरोप लगते रहते हैं, जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लोग ऑटो ड्राइवरों पर बहुत विश्वास करते हैं। उन्होंने चालकों से कहा कि ऑटो आपकी आजीवका का साधन है,

सवारियों के बीच अविश्वास के मिथक को आपको तोड़ना होगा। इस दौरान परिचौक चौकी पर तैनात एसआई मनोज कुमार ने ऑटो चालकों को यातायात के नियमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि चालकों को कड़ाई के साथ नियमों का पालन करना चाहिए और अपना व्यवहार सवारियों के साथ मधुर रखें, तभी आपके बीच समरसता कायम हो सकेगी। इसी के साथ ही कॉलेज की तरफ से चालकों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया। इस मौके पर एचओडी सोमेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर श्री भारद्वाज,असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतीक दूवेदी,डॉ सीमा वर्मा,असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल भाद्वाज,असिस्टेंट प्रोफेसर अशोक कुमार,असिस्टेंट प्रोफेसर सिबा सरस्वथी, पब्लिक रिलेशन मैनेजर राजतिलक शर्मा सहित कांस्टेबल रविंद्र कुमार और अंकुर मलिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version