Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी कॉलेज में वर्चुअल लैब पर वर्कशॉप

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में वर्चुअल लैब पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। आईआईटी दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को बुनियादी व अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के बारे में बताया गया। दिल्ली आईआईटी के एक्सपर्ट प्रतीक शर्मा और शिवम सुंदरम का कॉलेज के डायरेक्टर उमेश कुमार ने स्वागत किया। एक्सपर्ट प्रतीक शर्मा ने कहा कि वर्चुअल लैब के माध्यम से कोई भी टेक्नीकल इंस्टीच्यूट, साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए कैंपस में लैब व प्रैक्टिकल के लिए ग्लोबल लेवल का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है। वहीं शिवम सुंदरम ने बताया कि वर्चुअल लैब संपूर्ण लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जहां छात्र अतिरिक्त वेब-संसाधन, वीडियो-व्याख्यान, एनिमेटेड प्रदर्शन और आत्म-मूल्यांकन आदि सीख सकते हैं। दूसरी तरफ डीन डॉ. भास्कर गुप्ता ने आईआईटी दिल्ली के साथ हुए एग्रीमेंट के बारे में आधिकारिक रूप से बताया। चीफ प्रॉक्टर लवकुश मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर मोइनुद्दीन खान, अचल कुमार, ज़ाकिर अली, त्रिभुवन सिंह, गुरु दयाल कुमार, राजीव रंजन, धर्मेन्द्र शर्मा, सिद्धार्थ सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version