Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र- छात्राओं और कॉलेज स्टॉफ और फैक्लटी को मतदान की आवश्यकता और मतदाता के अधिकार और कर्तव्य की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस अवसर पर एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने समस्त छात्र- छात्रा, नए मतदाता एवं जनसामान्य को मतदान के महत्व, आनलाईन एवं आफलाईन मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी इसी के साथ ही एसडीएस सदर

अंकित कुमार ने कहा कि सभी व्यक्ति मतदान के महत्व को समझें। बिना किसी लोभ लालच के निर्भीक होकर एवं अनिवार्य रूप से मतदान के अधिकार का प्रयोग करें। मजबूत लोकतंत्र की नींव रखें। वहीं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पेंटिग एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने आकर्षक पेंटिग बना मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया। मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के डॉयरेक्टर डॉ. अभिन्न बख्शी भटनागर, पॉलिटेक्निक के डॉयरेक्टर उमेश कुमार, डीन विभा सिंह, प्रतीक द्वेदी जीजीईसी बादलपुर की प्रवक्ता ममता यादव और वंदना यादव सहित अनेक छात्र और छात्राएं उपस्थित रही।

Exit mobile version