आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग में बिजनेस मॉडल कम्पटीशन का आयोजन

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग में बिजनेस मॉडल कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। एक दिवसीय कॉम्पटीशन में कई बिजनेस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रमुख रूप से एशियन बिजनेस स्कूल, एशियन एजुकेशन ग्रुप, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग शामिल रहे।

प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रोफेसर डा. एस.के. दत्ता मुख्य अतिथि के रूप भूमिका निभाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए छात्रों को बिजनेस मैनेजमेंट के छात्रों को नए ढंग से सोचने और हमेशा नया करने की कोशिश करनी चाहिए। तभी हम देश के व्यवसाय को नई उचाईयों पर लेकर जा सकते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के डॉयरेक्टर डॉ. एस.एस त्यागी द्वारा की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में एशियन बिजनेस स्कूल के छात्रों ने बहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त। इस दौरान डीन एस.के वर्मा सहित कॉलेज के कई प्रोफेसर मौजूद रहे।