आईआईएमटी के छात्र वर्चुअल लैब से करेंगे प्रैक्टिकल, आईआईटी कानपुर ने लैब को दी मंजूरी

राजतिलक शर्मा

देश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलावों को देखते हुए आईआईटी कानपुर की तरफ से आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों को वर्चुअल लैब के माध्यम से घर बैठे प्रैक्टिकल देने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए आईआईटी कानपुर की तरफ से कॉलेज को शामिल कर लिया गया है। आईआईएमटी कॉलेज गौतमबुद्दनगर का पहला कॉलेज है जिसे आईआईटी कानपुर की तरफ वर्चुअल लैब स्थापित करने का मौका मिला है। कॉलेज का रीजनल नोडल सेंटर आरईसी बांदा के अंतर्गत होगा। आईआईटी कानपुर की तरफ से आरईसी बांदा वर्चुअल लैब में भागेदारी निभाने की जिम्मेदारी सौपी है। यह जानकारी आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज ग्रेटर नोएडा के डिप्टी डायरेक्टर डॉ संजय पचौरी ने दी। उन्होंने आगे बताया कि प्रोफेसर आशुतोष तिवारी इसके डायरेक्ट मैनटर होंगे। आईआईटी कानपुर के डॉ के बालानी ने वर्चुअल लैब की आज स्वकृति दे दी है। आईआईएटी कॉलेज की तरफ से सास्वत कुमार दास को वर्चुअल लैब का कॉडीनेटर घोषित किया गया है। इस वर्चुअल लैब से छात्र घर बैठे परीक्षा और प्रैक्टिकल दे सकेंगे। इस वर्चुअल लैब छात्र दो तरह से प्रैक्टिकल करेंगे। इसमें एक सिद्धांतों के आधार पर होगा तो दूसरा रिमोट लैब के आधार पर होगा। इसके माध्यम से छात्र बिना किसी खतरे के प्रैक्टिकल कर सकेंगे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे