Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी की बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन की छात्रा ने सीसीएसयू में किया टॉप

आईआईएमटी की बीजेएमसी की छात्रा ने सीसीएसयू में टॉप किया। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी ग्रुप ऑफ मेनेजमेंट की छात्रा पूर्वी सक्सेना ने बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन-2020 के परीक्षा परिणाम में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्धालय को टॉप किया है। पूर्वी सक्सेना की इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट के अध्यापकों द्वारा सही दिशा में कराई गई पढ़ाई और छात्रा की मेहनत से कॉलेज का नाम रोशन हुआ है। दूसरी तरफ पूर्वी ने बताया कि उसे मीडिया के क्षेत्र में कैरियर बनाने के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं की भी तैयारी करेगी। उन्हें 3000 में से 2534 अंक मिले हैं। बीजेएमसी के अध्यापकों की सही रणनीति से कराई पढ़ाई के कारण कामयाब हो पाई। पूर्वी ने आगे बताया कि बरेली में रहने वाले उनके माता-पिता की तरफ से भी पूरा सहयोग मिला। पिता पीडब्लूडी से सेवानिवृत्त अधिकारी और माता गृहणी हैं। पूर्वी ने आगे बताया कि उनके माता-पिता की तरफ से भी पूरा सहयोग मिला। पिता पीडब्लूडी से सेवानिवृत्त अधिकारी और माता गृहणी हैं। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट के डॉयरेक्टर डॉ अभिन्न भटनागर बक्सी ने कहा कि पूर्वी की सफलता ने आईआईएमटी कॉलेज ऑफ ग्रुप और बरेली जिले का नाम देश में रोशन किया है। वहीं बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन के डीन डॉ अनिल निगम ने कहा है पूर्वी से पहले भी 2018 में बीजेएमसी की दिपाली मिश्रा ने भी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में टॉप किया था।

Exit mobile version