Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

अफगानिस्तान की भारत को चेतावनी, सैन्य दखल देने पर लेंगे एक्शन

अफगानिस्तान में तालिबान की बढ़ती ताकत ने सभी देशों को चिंता में डाल दिया है। अफनाग में तालिबान के बढ़ते प्रभाव को लेकर
अमेरिका, ब्रिटेन, रुस, भारत समेत अन्य देश अफगानिस्तान के बिगड़ते हालातों पर लगातार चर्चा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में भारत ने अफागानिस्तान में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों को सुरक्षित लौट आने की सलाह दी है।
वहीं, आतंकवादी संगठन तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहनी ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर भारत ने अफगानिस्तान में सैन्य दखल दिया तो यह उनके लिए अच्छा नहीं होगा, बदले में जवाबी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने अफगानिस्तान में मौजूद अन्य देशों की सेना की हालत तो देख ही ली होगी, तो यह उनके लिए खुली किताब है। वहीं, दूसरी तरफ तालिबान के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अफगानिस्तान में रहने वाले भारतीयों को उनसे कोई खतरा नहीं है। तालिबान ने भरोसा दिलाया है कि वो अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावासों को निशाना नहीं बनाएंगे।
बता दें, तालिबान ने भारत की तरफ से अफगानिस्तान चलाई जा रही परियोजनाओं की तारीफ की है। साथ ही तालिबान धीरे-धीरे देश के इलाकों को अपने कब्जे में ले रहा है। अब तक तालिबान ने करीब 34 प्रांतीय राजधानियों को अपने काबू में कर लिया है।

Exit mobile version