Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

हिटमैन रोहित शर्मा को लेकर सूर्यकुमार का बड़ा बयान, कहा- कप्तानी के दौरान रोहित के फैसले काफी स्पष्ट

इंगलैंड के खिलाफ हाल ही में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले मध्य क्रम के दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी को लेकर टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर एक बयान दिया है। क्रिकबज से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा है की कप्तान के रूप में रोहित काफी शांत स्वभाव से फैसले लेते हैं। रोहित गेंदबाजी और फिल्डिंग में जो बदलाव करते हैं उसके लिए वे काफी स्पष्ट रहते हैं। इसके आगे उन्होंने यह भी कहा की 8 साल में 5 खिताब एक बड़ी उपलब्धि है, टीम को खुद से आगे रखने की उनकी क्षमता एक ऐसा गुण है, जिसकी सभी प्रशंसा करते है। कई बार देखा गया है रोहित मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं वो ऐसा इसलिए और तब करते हैं जब उनके पास अच्छे ओपनर्स होते हैं।
बता दें की इंगलैंड के खिलाफ विराट की कप्तानी में डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हैं। सूर्यकुमार यादव इस समय श्रीलंका दौरे पर है जहां वो जल्द शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम में खेलते नजर आ सकते हैं। श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन भारतीय टीम की अगुवाई इसलिए करेंगे क्योंकी टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली दूसरी भारतीय टीम के साथ पहले से ही इंगलैंड दौरे पर हैं।

Exit mobile version