Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

हंसरंगा समेत ये बड़े खिलाड़ी आइपीएल-2021 से जुड़ेंगे

आइपीएल सीजन-14 के शेष मैचों की शुरूआत 19 सितंबर से यूएई में होने वाली है। टूर्नामेंट के दूसरे चरण के बचे हुए मैचों में कुछ नए खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। इसमें श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंत चामीरा और लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा,न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और सिंगापुर के टीम डेविड जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने इन सभी खिलाड़ियों को विकल्प के तौर पर रखा है।
लीग क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी के कारण टिम डेविड को आरसीबी से जोड़ा गया है। आरसीबी के फिन एलन की जगह टिम डेविड को टीम में शामिल किया गया है। 6 फुट 5 इंच के टिम डेविड ने अभी तक 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। विश्व में दूसरे स्थान पर काबिज टी-20 गेंदबाज हसारंगा अब आरसीबी की ओर से खेलते नजर आएंगे। उनको ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एंडम जांपा की जगह शामिल किया गया है। हसारंगा ने हाल ही में हुए भारत-श्रीलंका टी-20 सीरिज में श्रीलंका के जीत में अहम भुमिका निभाई थी। इस श्रंखला में हसारंगा ने 3 मैचों में 7 विकेट लिए। वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंत चामीरा को भी आरसीबी ने चुना है। दुष्मंत ऑस्ट्रेलिया के डैनियल सैम्स की जगह खेलते दिखाई देंगे। राजस्थान रॉयल्स ने 24 साल के युवा बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को शामिल किया है। फिलिप्स को धाकड़ बल्लेबाज और विकेटकीपर जोस बटलर की जगह रखा गया है। आपको बतादें की, बटलर दूसरी बार पिता बनेंने जा रहे हैं। इसलिए उन्होंने आइपीएल के दूसरे चरण में न खेलने का फैसला लिया है ।

Exit mobile version