Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

स्वास्थ्य मंत्री और रक्षा मंत्री की मौजूदगी में लॉन्च की गई डीआरडीओ द्वारा निर्मित कोरोना की दवा

देश में कोरोना महामारी के कारण मचे कोहराम के बीच स्वास्थ्य विभाग को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। देश में डीआरडीओ द्वारा निर्मित 2 डी जी कोरोना की दवा को आज केंद्रीय स्वाथ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में लॉन्च किया गया है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा,”जो मरीज ज्‍यादा गंभीर हैं उन्‍हें ये दवा नहीं दी जाएगी लेकिन जिनके अंदर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है उन्‍हें ये दवा आज से देनी शुरू कर दी जाएगी।”
बता दें कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में भारत ने एक बड़ी कामयाबी हांसिल की है। आज 2-डी जी दवा की 10 हजार खुराक की पहली खेप लॉन्च की गई है। इस मौके पर डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया कि “ये दवा मरीजों की जल्द रिकवरी में मदद करती है और उनकी ऑक्सीजन पर निर्भरता को भी काफी कम कर देती है”।
गौरतलब है, इस दवा का निर्माण डॉक्टर अनंत नारायण भट्ट के साथ अन्य वैज्ञानिकों की एक टीम ने किया है। दवा के निर्माता भविष्य में इस दवा के उपयोग के लिए इसके उत्पादन में वृद्धि लाने पर कार्यरत हैं।

Exit mobile version