सैमसंग ने नया स्मार्टफोन किया लॉच, गैलक्सी एम-12 की सेल 18 मार्च से शुरू

सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलक्सी एम-12 पिछले हफ्ते लॉन्च किया था। फोन की सेल 18 अप्रैल को अमेजॉन और सैमसंग की ऑथराइज्ड साइट पर शुरू होगी। हालांकि स्पेशल ऑफर के तहत अमेजॉन प्राइन मेंबरशिप वाले खरीददार इससे 24 घंटे पहले यानी 17 मार्च को ही खरीद सकते हैं। अगर कोई ग्राहक फोन खरीदने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करता है तो उसे 1000 रुपये की छूट मिलेगी।
सैमसंग गैलक्सी एम-12 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स लॉन्च कर रहा है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 है तो वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। ग्राहकों को फोन के तीन कलर ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जिनमें ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर शामिल हैं। इस फोन में 6.5 इंच इनफिनटिव वी डिस्प्ले दी गई है।120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट वाले इस फोन में प्रोफेशनल फोटोग्राफी के अनुभव के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 एमपी का होगा। जिसके साथ 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5एमपी डेप्थ सेंसर और 2एमपी मैक्रो लेंस का सपोर्ट भी दिया गया है। ग्राहकों को वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। बात प्रोसेसर की करें तो इस फोन में 8 एनएम वाला एक्सीनोस 850 चिपसेट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड वन यूआई 3.1 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट भी शामिल है। फोन में 6,000 एम ए एच का बैटरी बैकअप दिया गया है जिसे ग्राहक 15वॉट के फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज कर सकते हैं।