गोरखपुर जिले में कोरोना से बेसहारा हुए बच्चों की परवरिश के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बाल सेवा योजना का शुभारंभ करने की घोषणा की। इस योजना से जिले के करीब 176 बच्चे लाभांवित होंगे। जानकारी के मुताबिक गुरूवार को सभी अभिभावकों के खातों में तीन महीने जुलाई, अगस्त और सितंबर की आर्थिक मदद के तौर पर 12-12 हजार रुपए हस्तांतरित कर दिए जाएंगे। बता दें कि आज दोपहर 12 बजे लोकभवन लखनऊ में सीएम योगी ने इस योजना का शुभारंभ किया। बैठक में जिले के विधायक व जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस प्रशासन और अन्य विभागीय अघिकारी मौजूद रहे। जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्बजीत सिंह ने बताया कि जनपद में 6 बच्चों के माता और पिता की कोरोना में मौत हो गई है। सरकार ने आर्थिक मदद के साथ खाने पीने और शिक्षा दिलाने की जिम्मेदारी ली है। जानकारी के मुताबिक कोरोना से निराश्रित महिलाओं को बहुत जल्द लाभ मिल सकता है। शिक्षा व अनुभव के अनुसार उनको रोजगार भी मुहैया करवाया जाएगा।
सीएम योगी ने बाल सेवा योजना का किया शुभारंभ, गोरखपुर में 176 बच्चे हुए लाभांवित
