मेरठ के बिजौली गांव में सीएम योगी के दौरे का कांग्रेसी नेता ने अपमान जनक वीडियो वायरल कर दिया। इस मामले को लेकर सीएम ने प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दिए हैं। इस मामले में कांग्रेस पार्टी के वेस्ट यूपी अध्यक्ष ओमवीर यादव के विरुद्ध खरखौदा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। थाना प्रभारी संजय शर्मा ने ओमवीर यादव के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा-505 के तहत मुकदमा दर्ज किया। वहीं उन्होंने बताया कि 16 मई की रात 8.54 बजे ओमवीर यादव नामक वैरीफाइड ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री की एक वीडियो डाली गई। इसमें बताया गया कि बिजौली गांव में एक बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री को अपनी गली में चारपाई खड़ी कर जाने से रोक दिया। जबकि इस वीडियो को एडिट कर मनमाने तरीके से वायरल किया था। इस मामले पर पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री जिस गली में गए, वह कंटेनमेंट जोन था। पुलिस ने ही चारपाई लगाई थी, ताकि लोग गली से बाहर नहीं आ सकें। पुलिस के अनुसार, मुख्यमंत्री ने एक बुजुर्ग से हालचाल पूछा। बुजुर्ग ने उन्हें रामराम की साथ ही मुख्यमंत्री के जयकारे भी लगाए। फिलहाल मामले को पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सीएम योगी का मेरठ दौरे का गलत वीडियो बनाने वाले कांग्रेसी नेता पर हुए केस
