सावन का दूसरा सोमवार, कार्तिकेय से है आज के दिन का संबंध

सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त अनेक प्रकार से भोले की पूजा करते है। भक्त सोमवार में उपवास रखकर भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं। सावन के महीने में आज दूसरा सोमवार कृतिका नक्षत्र में पड़ रहा है। पौराणिक मान्यता के अनुसार कृतिका नक्षत्र का सीधा संबंध शिव पुत्र कार्तिकेय से जुड़ने के कारण शिव पूजन का महत्व काफी बढ़ जाता है। ज्योतिषों का कहना है कि इस सोमवार को विधि विधान से पूजा करने पर सूर्य कर्क राशि के साथ बुध ग्रह मजबूत होगा। इस दिन नवमी तिथि पड़ रही है जो भगवान राम और सिद्धदात्री दुर्गा से संबंध जोड़ती है। पूजन करने से पहले स्वच्छ कपड़े धारण कर सभी देवताओं को गंगाजल से स्नान करवाए। इस दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है। भगवान शिव को पंचमेवा का भोग समर्पित करें। व्यक्ति इस दिन सात्विक भोजन करते हुए वृत का समापन करें। इस महीने में पहला सोमवार 26 को पड़ा जबकि दूसरा 2 अगस्त, तीसरा 9 अगस्त, चौथा 16 अगस्त को पड़ेगा। इस दिन पूजा सामग्री में दही, शुद्ध घी, पंच फल, कपूर, धूप, दीपक, कच्चा दूध, इत्र, पंचरस, पवित्र जल, गंगाजल, पांच प्रकार के मिष्ठान, बेलपत्र, धतूरा, भांग, पंचमेवा, आम्र मंजरी, तुलसी दल, मंदार पुष्प, जौ, दक्षिणा, चांदी, सोना, रत्न, रुई, पार्वती जी के सोलह श्रृंगार आदि शामिल है। मान्यता के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव को प्रिये था। इस दिन मनवांछित फल पाने के लिए ऊँ नम: शिवाय के मंत्र की एक माला करें।