Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप बनी दूसरी सर्वाधिक कीमत वाली यादगार वस्तु

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन की पहली बैगी ग्रीन टेस्ट कैप को ऑस्ट्रेलिया के एक व्यवसायी ने एक नीलामी में चार लाख 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, यानी दो करोड़ 51 लाख रुपये में खरीदा, जो कि क्रिकेट इतिहास में दूसरी सर्वाधिक कीमत वाली यादगार वस्तु बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान लैग स्पिनर शेन वॉर्न की टैस्ट कैप के नाम है, जो इसी साल 10 लाख सात हजार 500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, यानी 5 करोड़ 61 लाख रूपये में बिकी थी।
सर डॉन ब्रैडमैन के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होनें 20 साल तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान 1928-1948 के बीच उन्होनें 52 टैस्ट मैच खेले जिसमे उन्होनें 99.94 की औसत से रन बनाए और कई यादगार पारियां खेली जिसके चलते उन्हें साल 1949 में नाइटहुड से सम्मानित किया गया, इसलिय सर डॉन ब्रैडमैन को आजतक न केवल ऑस्ट्रेलिया में बल्कि विश्वभर में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज माना जाता हैं।

Exit mobile version