Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

शादी का झांसा देकर महिला पुलिसकर्मी के साथ सिपाही ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

लखनऊ के एसएसपी ऑफिस में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के साथ झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक महिला सिपाही ने अपने ही ऑफिस में काम करने वाले सिपाही पंकज यादव पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारारिक संबंध बनाए। इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई। उसने कई बार उससे शादी का दबाव बनाया तो वह हर बार उसे धोखा देता रहा और अंत में उसने शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी सिपाही एस्कार्ट में फोटोग्राफी करता है और वह मूल रूप से गाजीपुर का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस पंकज यादव की गिरफ्तारी को लेकर जगह—जगह छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version