Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

विधानसभा में शराब की खाली बोतल मिलने का मामला आया सामने

शराब

निधि वर्मा। बिहार विधानसभा कैंपस में मंगलवार को शराब की खाली बोतल और टेट्रा पैक मिला था। जिसके बाद राजनीतिक तौर पर बवाल मच गया था। विधानसभा के अंदर इस पर खूब हंगामा भी हुआ था। अब इस मामले में पटना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सचिवालय थानेदार चंद्रभूषण प्रसाद गुप्ता के बयान पर यह केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब उस शक्स की पहचान में जुटी है जो कुर्ता-पैजामा पहन रखा था। साथ ही सबसे पहले शराब की खाली बोतलों को देखा था।


वहीं, कंप्लेन में इंस्पेकेटर ने लिखा है कि विधानसभा कैंपस में स्टाफ बाइक पार्किंग से दक्षिण और एनेक्सि भवन के पास कूड़ा रखा था। कूड़े में ही शराब की 3 खाली बोतल और 2 टेट्रा पैक मिला था।
विधानसभा कैंपस में शराब की खाली बोतल और टेट्रा पैक मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस पहुंची। फिर बरामद बोतल और टेट्रा पैक को जब्त किया गया। कोर्ट से आदेश लेकर पुलिस अब इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी। थानेदार के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर नंबर दर्ज की गई है। सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार को इस केस का इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बनाया गया है।


पुलिस सूत्र बताते हैं कि बरामद शराब की बोतलों पर काफी मिट्टी जमी थी। उसे देख कर लग रहा था कि बोतल काफी पुरानी है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह किसी की बदमाशी है। क्या साजीश के तहत किसी ने वहां शराब की बोतल को लाकर रख दिया या फिर सच में किसी ने वहां शराब पी और फिर बोतल को फेंका। इन सवालों का जवाब तलाशने के लिए पुलिस शराब के बोतल बरामद होने वाली जगह के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालेगी। इसके लिए जल्द ही विधानसभा अध्यक्ष से परमिशन लेगी। एनेक्सि भवन में भी कैमरा लगा है। उसके फुटेज को भी खंगाला जाएगा।

Exit mobile version