Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

रेलवे का बड़ा फैसला, 24 से 27 नवबंर तक इस रूट की ये ट्रेनों रहेगी बंद

रेलवे

भारतीय रेलवे ने रेल यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। क्या आप भी जाना चाहते है 24 से 27 नवंबर तक कहीं यात्रा करने, तो जान लीजिए ये खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। नॉर्दन रेलवे ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। रेलवे विभाग ने बताया है कि जो ट्रेनें गाजियाबाद से होकर जाती हैं उनको कैंसिल करने किया गया है।उत्तर रेलवे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरा फुट ओवर ब्रिज का काम चल रहा है, जिस वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इस दौरान यहां से गुजरने वाली 9 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है।

नॉर्दन रेलवे ने ट्वीट में लिखा है कि यात्री सुविधाएं बढ़ाने, आधारिक अवसंरचना को और सुदृढ़ करने तथा बेहतर संरक्षा हेतु उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल द्वारा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरे फुट ओवर ब्रिज के प्रावधान का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के सम्पादन हेतु निम्नलिखित रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी। ट्रेन नंबर – 04183/04184 टूंडला-दिल्ली जं.-टूंडला एईएमयू विशेष 24 नवंबर से 26 नवंबर तक कैंसिल रहेगी। ट्रेन नंबर – 04444/04443 नई दिल्ली-गाजियाबाद-नई दिल्ली विशेष 24 नवंबर से 26 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।

ट्रेन नंबर – 04439 पलवल-नई दिल्ली-गाजियाबाद विशेष 24 तथा 26 नवंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर – 04459/04460 दिल्ली जं.-सहारनपुर-दिल्ली जं. एमईएमयू विशेष 26 नवंबर को कैंसिल रहेगी। ट्रेन नंबर – 04335/04336 मुरादाबाद-गाजियाबाद-मुरादाबाद विशेष 26 नवंबर को कैंसिल रहेगी। ट्रेन नंबर – 04407 पलवल-गाजियाबाद ईएमयू विशेष 24 से 26 नवंबर तक आंशिक रुप से कैंसिल रहेगी। ट्रेन नंबर – 04409 गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू विशेष 24 से 26 नवंबर तक आंशिक रुप से कैंसिल रहेगी। ट्रेन नंबर – 04419 मथुरा जं-गाजियाबाद ईएमयू विशेष 24 से 26 नवंबर तक आंशिक रुप से कैंसिल रहेगी। ट्रेन नंबर – 04420 गाजियाबाद-मथुरा जं. ईएमयू विशेष 24 से 26 नवंबर तक आंशिक रुप से कैंसिल रहेगी।

Exit mobile version