Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

राशिद खान को बनाया गया अफगानिस्तान टी-20 क्रिकेट टीम का नया कप्तान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने भारत की मेजबानी में यूएई में नवंबर से शुरू होने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव किया है। एसीबी ने अफगानिस्तान टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज और अपनी कमाल की फिरकी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा देने वाले राशिद खान को टी-20 का नया कप्तान बनाया है साथ ही नजीबुल्लाह जादरान को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई। एसीबी ने इस बात की जानकारी मंगलवार 6 जून को दी और बोर्ड के चेयरमैन फरहान यूसुफजई ने कहा कि दुनियाभर में राशिद खान जाना पहचाना चेहरा हैं और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के काफी अनुभवी और अहम खिलाड़ी। इसके आगे बोर्ड चेयरमैन ने .ह भी कहा की राशिद के सालों सा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।
इससे पहले भी राशिद कर चुके हैं टीम की कप्तानी
राशिद खान इससे पहले भी साल 2019 में अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। बता दें की राशिद को साल 2019 में तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था जिसके बाद टीम ने उनकी कप्तानी मे कई मुकाबले जीते लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अफगानिस्तानल टीम की हार के बाद दिसंबर में उनकी जगह असगर अफगान को कप्तान बना दिया गया था।

Exit mobile version