Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

राजस्थान में 4 दिनों तक लू अलर्ट जारी, हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या हुई 2000 के पार

प्रदक्षिणा, IIMT न्यूज़

राजस्थान। राजस्थान में आने वाले 3-4 दिनों तक बहुत तेज हीट स्ट्रोक के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया और यहाँ तक इसके साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है। राजस्थान के ऐसे कुछ जिले और पूरा पश्चिमी राजस्थान इस वक्त बहुत तेज और जबरदस्त तीव्र हीट वेब के लपेटे में है। मार्च से ले कर अब तक अस्पतालों में तेज हीट वेब के 2 हज़ार से ज्यादा केस पहुँचने वाले हैं।

 राजस्थान के 17 जिलों  में हीट वेट आने और चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार ये हीट वेब आने वाले अगले तीन से चार दिनों तक चलेगा और इसके साथ तापमान 2 डिग्री तक बढ़ भी सकता  है। देश प्रदेश में हीट वेब के कारण आये दिन मौत हो रही हैं। लेकिन सेहत से जुड़े चिकित्सक ने कहा है कि अभी तक 1 मौत होने की पुष्टि हुई है। अस्वस्थ लोगों की  संख्या 20 से ज्यादा हो चुकी है। अस्पतालों की  हालत बहुत ख़राब होते जा रही है क्योंकि मरीजों की संख्या ज्यादा तेजी से बढ़ रही है।

इस दौरान हीट वेब के कारण मरीजों की संख्या 2008 तक हो चुकी है और अभी इससे भी ज्यादा संख्या बढ़ने की उम्मीद है। जयपुर, जोधपुर सहित पूरे राजस्थान में हीट अलर्ट जारी कर दिया गया है। रविवार को यहाँ 46 से 47 डिग्री तक तापमान जाने का अलर्ट जारी किया गया है और इसके साथ न्यूतम तापमान 32 डिग्री बताया गया।  

Exit mobile version