Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

राजस्थान के पंचायत उपचुनाव में करोड़ों के मालिक उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कई दिग्गज नेताओं के रिश्तेदार भी मैदान में उतरे

राजस्थान के 6 जिलों में पंचायत चुनाव का नामांकन हो गया है। इस चुनाव में कई दिग्गज नेताओं के रिश्तेदार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी और पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर की पुत्रवधू ने भी नामांकन किया है। जानकारी के मुताबिक बाबूलाल के पुत्र विकास और उनकी पत्नी रूपाली करोड़ों की संपत्ति होने के साथ बीएमडब्ल्यू की मालकिन है। वहीं महिपाल की पत्नी लीला के पास करीब 2.75 करोड़ की संपत्ति है। बता दें कि महिपाल भंवरी हत्याकांड के आरोपी भी है। जोधपुर से लीला जिला प्रमुख की दावेदार के बतौर मैदान में उतरी है। विकास जयपुर से उपजिला प्रमुख और उनकी पत्नी मौजमाबाद पंचायत से प्रधान पद की दावेदार के तौर पर सामने आएंगे। बता दें कि विकास जयपुर की वार्ड संख्या 12 से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे है। नागर के पास 3 करोड़ की संपत्ति के साथ 28 लाख के म्यूचल फंड, बीमा पॉलिसी, सोने-चांदी के जेवरात और करीब 2.32 करोड़ की जमीनीं प्रॉपर्टी शामिल है। विकास की पत्नी बीएमडब्ल्यू एक्सवन मॉडल की मालकिन है। उनके पास कुल 25 लाख की संपत्ति है। बता दें कि, विकास 1 करोड़ के कर्जदार भी है। दूसरी उम्मीदवार लीला मदेरणा के संपत्ति का व्योरा एक रिपोर्ट में पेश किया गया है। लीला के पास 2.71 करोड़ की नगदी संपत्ति है। वहीं करीब 1 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति शामिल है। जानकारी के अनुसार जयपुर, जोधपुर और दिल्ली में कई फ्लैट और एग्रीकल्चर लैंड के साथ अन्य व्यसायिक सिस्टम की मालकिन है। महिपाल के पास 3.41 के आस-पास संपत्ति की पुष्टि हुई है। इसके साथ भिवाड़ी व जोधपुर में तीन आवासीय भूखंड समेत करीब 2 करोड़ की अचल संपत्ति है। महिपाल करीब 30 लाख के कर्जदार भी है, बेटी दिव्या से बीते कुछ दिनों पहले करीब 36 लाख रुपए की नगदी उधार ली थी।

Exit mobile version