उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक होटल मालिक पर रोटी के लिए एक युवक ने गोली चला दी। जानकारी के अनुसार सलमान नाम का युवक गुरूवार रात 11 बजे के करीब खैराबाद थाना क्षेत्र में देहली मुगलई फूड पर रोटी पैक कराने के लिए गया। यहां पर उसने 10 रोटी का आर्डर दिया। जब होटल मालिक अल्ताफ ने सलमान से पैसे मांगे तो उसने गुस्से में उस पर गोली चला दी। गोली चलने के बाद होटल में खाना खा रहे लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को लखनऊ के ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने घटना के पांच घंटे बाद आरोपी को एक मुठभेड़ में पकड़ लिया। एसपी आरपी सिंह का कहना है कि घटना में अवैध संबंध का एंगल सामने आया है। आरोपी का होटल मालिक के घर किसी महिला से संबंध था, जिसकी वजह से दोनों में तनाव चल रहा था।
यूपी के सीता पुर में रोटी के लिए होटल मालिक पर चलाई गोली, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
