Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

यूपी के इटावा में बस और ट्रक की टक्कर, 5 लोगों की मौत, 25 से अधिक घायल

उत्तर प्रदेश के इटावा में देर रात एक रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में चार बस यात्रिंयों की मौत हो गई वहीं 25 सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना बकेवर थाना क्षेत्र के सिक्सलेन हाईवे कानपुर से इटावा मार्ग बिजौली गांव के पास हुई। बकेवर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसा गुरूवार रात करीब डेढ़ बजे के करीब हुआ। रोडवेज बस के ट्रक को ओवरटेक करने से चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। जब बस चालक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश कर तभी कंडक्टर साईड से बस कटती हुई चली गई। बस कानपुर से आगरा के लिए जा रही थी। बस और ट्रक की स्पीड इतनी अधिक थी कि हमीरपुर निवासी नरपत और अलीगढ़ के रहने वाले 10 साल आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Exit mobile version