उत्तर प्रदेश का चमत्कारी जगन्नाथ मंदिर मानसून की चेतावनी देता है। वैसे मौसम विभाग इसका आकलन कर सकता है। इस मंदिर की मान्यता चौंकाने वाली है। कानपुर जनपद के भीतरगांव में स्थित यह मंदिर बारिश का स्पष्ट संकेत देता है। जानकारी के मुताबिक बारिश होने के कुछ दिन पहले मंदिर के गुंबद से 15-20 बूंद पानी टपकता है। जिसके आधार पर पुजारी मानसून की जानकारी देते है। पुजारी पं. केपी शुक्ला ने कहा कि दो दिन से छोटी बूंदें टपक रही हैं यानी इस बार बारिश कम होगी। इस मान्यता को वैज्ञानिक आधार पर परखने के लिए देश-विदेश के वैज्ञानिकों की टीमें भी निरीक्षण कर चुकी हैं, पर बिना बारिश अंदर बूंदें टपकने का रहस्य अनसुलझा ही रहा। वैज्ञानिकों का कहना है कि मंदिर के डिजाइन की और गहन जांच की जरूरत है। इस रहस्यमई मंदिर की गाथा सुनकर हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचने लगे। मंदिर तक पहुंचने के लिए देश के सभी राज्यों से संसाधन आसानी से मिल जायेगे। हवाई यात्रा करने वाले लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचकर 115 किमी की दूरी बस, कार से तय करते है। जबकि रेल मार्ग से कानपुर जक्शन पहुंचा जा सकता है। कानपुर से मंदिर की दूरी 42 किमी है। बस से यात्रा करने वाले श्रद्धालु कानपुर बस अड्डे से टैक्सी या बस बदलकर मंदिर पहुंचते हैं।
यूपी का अद्भुत जगन्नाथ मंदिर मानसून का देता है संकेत
