Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

मुजफ्फरनगर में बारिश के कारण गिरी छत, तीन लोगों की मौत, दो घायल

उत्तरप्रदेश के मुजफ्फनगर में दर्दनाक घटना सामने आई है। भारी बारिश के कारण जिले के बेगराजपुर गांव में मकान की छत ढ़हने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। मृतकों में मां जुबैदा, बेटी अलीशा, और सास मीना शामिल है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घायलों की पहचान उसी परिवार की सायरा और नगमा के रूप में हुई है। बताया गया कि सायरा का हालही में ऑपरेशन हुआ था। छत के नीचे दबे लोगों की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़ पड़े। पुलिस ने मौजूदा लोगों की मदद से दबे लोगों को बाहर निकाला।

Exit mobile version