हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ माह की पू्णिमा को स्नान, दान और जप को पुण्य फलदायी बताया गया है। इस दिन लक्ष्मी नारायण यज्ञ करने का बहुत महत्व है। जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की संयुक्त उपासना से हर मनोकामना पूरी होती है। परमशक्तिशाली भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के संयुक्त मंत्र के जाप से दसों दिशाओं से श्रीहरि और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है। श्री लक्ष्मी नारायण के यज्ञ एवं पूजन से सुख-संपत्ति, धन, वैभव और समृद्धि का वरदान मिलता है। नौकरी और कारोबार में भी सफलता मिलती है। लंबी उम्र और अच्छी सेहत के साथ साथ आध्यात्मिक विकास भी होता है। अगर आपकी कोई विशेष कामना है तो उसी को ध्यान में रखकर पूजन का संकल्प लें। संकल्प लेकर सही विधि से पूजन और उसका समापन करने से कामना पूरी होगी।
माघ पू्णिमा को करें लक्ष्मी नारायण यज्ञ, सुख-संपत्ति और धन की होगी प्राप्ति
