महिला एसआई ने लगाया एपीआई पर रेप का आरोप

महाराष्ट्र के मुंबई के डोंगरी थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर ने असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि एपीआई ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। एसआई की तहरीर पर डोंगरी पुलिस ने धारा 376, 354(बी), 377, 420, 323, 504, 506 के साथ एट्रोसिटी एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी एपीआई दक्षिण मुंबई के एक थाने में तैनात है।
एक तरफ महिला सुरक्षा को लेकर सरकारें बड़ी-बड़ी डींगे हांकते नहीं थक रही है वहीं दूसरी तरफ महिला पुलिस कर्मी ही अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस कर पा रहीं हैं। अक्सर उनकी अस्मिता पर चोट करने के मामले दर्ज किए जाते हैं। एसे मामलों के सामने आने के बाद यही सवाल उठता है कि आखिर कब तक महिलाएं इस जघन्य अपराध का शिकार होती रहेंगी?